होटल के कमरे में क्यों बिछाई जाती है सिर्फ सफेद चादर? सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Date: Dec 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
होटल के कमरे
आपने कभी ना कभी किसी होटल में स्टे तो जरूर किया होगा. साथ ही कमरे के बेड में सफेद चादर भी बिछी देखी होगी. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि, ऐसा क्यों होता है?
घर की रंगीन चादर
वैसे तो हमारे घर में हम कई तरह की डिजाइनर और रंगीन चादरें अपने बिस्तर पर बिछाते हैं. लेकिन सफेद चादर बिछाने से कतराते हैं.
अनगिनत कारण
अब आप ये सोच रहे होंगे कि, आखिर होटल के कमरों में हो सफेद चादर क्यों बिछाई जाती है. आपको बता दें कि इसके पीछे एक नहीं बल्कि अनगिनत कारण हैं.
ब्लीच में छुपा सीक्रेट
अक्सर ट्रेनों और होटलों की चादरों को धोने के लिए ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है. और इसी ब्लीच के पीछे बड़ा सीक्रेट छुपा होता है.
नहीं आती बदबू
दरअसल ब्लीच से धुली हुई चादरों से बिल्कुल बदबू नहीं आती. लेकिन इससे कपड़ों की रंगत उड़ने लगती है. जिससे सबसे ज्यादा नुकसान रंगीन बेडशीट को होता है.
सफेद चादर में आसानी
ब्लीच से धुली हुई सफेद चादर वैसे की वैसे ही रहती है. इससे उसकी रंगत पर बिल्कुल असर नहीं पड़ता. और वो आसानी से साफ हो जाती है.
स्ट्रेस रखे दूर
सफेद रंग दिल, दिमाग और मन को शांत रखता है. सफेद चादर बिछाने से हमारे आसपास की वाईब्स भी पॉजिटिव रहती है.
रिलैक्स फील के लिए
होटलों के कमरों में सफेद चादर बिछाने के पीछे ये भी एक कारण होता है कि, इससे आपको रिलैक्स फील हो.
सफाई का विश्वास
होटल के कमरे में सफेद चादर बिछी देख तुरंत पता लगाया जा सकता है कि, कमरा और चादर दोनों साफ किया गया है.
Next: अब नहीं लगाने पड़ेंगे बाजार के चक्कर, जैकेट और स्वेटर की चेन को घर पर इस तरह आसानी से करें ठीक