जीवन में सौभाग्य भर देगा ये पौधा, जान लीजिए गमले में लगाने का सही तरीका

जीवन में सौभाग्य भर देगा ये पौधा, जान लीजिए गमले में लगाने का सही तरीका

Date: Dec 23, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

जेड प्लांट

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र दोनों में ही जेड प्लांट को घर पर लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. ये सौभाग्य का प्रतीक होता है.

घर पर लगाएं प्लांट

घर सुख, समृद्धि और बरकत के लिए जेड प्लांट को जरूर लगाना चाहिए. अगर घर में जगह नहीं है तो इसे गमले में लगा सकते हैं.

गमले में कैसे लगाएं?

घर में जगह ना होने के चलते अगर आप गमले में जेड प्लांट को लगाने वाले हैं, तो इसके लिए जेल निकासी वाला गमला ही चुनें.

इस तरह हो खाद

गमले में मिट्टी को तैयार करते समय उसमें कोकोपीट और जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें.

इतनी इंच हो जगह

इसके बाद तैयार गमले में मिट्टी को भरें. लेकिन उसके ऊपर करीब 3 से 4 इंच की जगह जरूर छोड़ दें.

लगाएं प्लांट की कटिंग

जेड प्लांट लगाने के लिए अब आपका गमला पूरी तरीके से तैयार है. इसमें प्लांट की छोटी सी कटिंग लगाएं.

बनाए रखें नमी

अब आप इसमें थोड़ा सा पानी डालें. उसके बाद अगली बार पानी डालने से पहले गमले में कितनी नमी है, इसका ध्यान भी रखें.

रोशनी में रखें गमला

जेड प्लांट लगे गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां पर्याप्त रूप से रोशनी आती हो. ताकि वो अच्छे से पनप सके.

धूप भी जरूरी

सुबह में पहली धूप भी जेड प्लांट के लिए  काफी जरूरी है. जितना हो सके गमले को धूप जरूर दिखाएं.

Next: सर्दियों में नहीं निकल रही धूप? ना लें टेंशन, इस तरह आसानी से सुखाएं कपड़े

Find out More..