दिल जीत लेंगे ये राजस्थानी दुपट्टे, इस तरह करें कैरी, लगेंगी सबसे खूबसूरत
Date: Dec 20, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थानी संस्कृति
राजस्थान का पहनावा दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. जो देखने में भी काफी आकर्षित लगता है. इतना ही नहीं यहां की पोशाक के अलावा दुपट्टे भी काफी मशहूर हैं.
कैसे करें कैरी
राजस्थानी दुपट्टे को आप किसी भी ओकेजन में या ऑफिस में कैरी कर सकती हैं. सूट, कुर्ती या फिर लहंगे से लेकर इन्हें कैरी कर सकती हैं.
दुपट्टों की वैरायटी
मार्केट में आपको राजस्थानी दुपट्टों की कई वैरायटी मिल जाएगी. अगर आपने इनमें से 3 से 4 वैरायटी भी रख ली, तो समझिए आपकी ड्रेस का हर लुक कंप्लीट हो जाएगा.
घार चोला
ये दुप्पटा कॉटन और रेशम के धागों से बनी होती है. इसमें आपको बड़े चेक और जरी वर्क पैटर्न में काम मिल जाएगा. इसे कुर्ती या लहंगे के साथ पेयर कर सकते हैं.
बंधेज दुपट्टा
बाजार में आपको इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी. जिसे आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं. बंधेज का दुप्पटा लहंगे से लेकर प्लेन सूट के साथ काफी जंचेगा.
गोटा पट्टी वर्क
इस तरह के दुपट्टे को गोल्डन और सिल्वर तारों से तैयार किया जाता है. ये हल्के फैब्रिक जैसे शिफॉन या जॉर्जेट में काफी सुंदर लगते हैं. इस दुपट्टे को किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं.
जरी वर्क दुपट्टा
इसमें आपको जरी और स्टोन वर्क वाले दुपट्टे आसानी से मिल जाएंगे. इसमें जॉर्जेट, शिफॉन और नायलॉन फैब्रिक के दुपट्टे में इसका वर्क काफी खूबसूरत लगेगा.
Next: तिरुपति बाला जी मंदिर की वो रहस्य, बड़े से बड़ा हिंदू भी होगा अंजान