Rajasthan की ये ट्रेडिशनल पोशाक जीत लेगी आपका भी दिल, इतिहास से है ये खास नाता

Rajasthan की ये ट्रेडिशनल पोशाक जीत लेगी आपका भी दिल, इतिहास से है ये खास नाता

Date: Dec 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

राजस्थानी पोशाक

राजस्थान की ट्रेडिशनल पोशाक को यहां का गर्व माना जाता है. रंग बिरंगे, भारी भरकम गहने और डिजाइन कपड़े ना सिर्फ उनका शौक है, बल्कि उनकी अपनी पहचान भी है.

शाही पोशाकों की कहानी

आज हम पका राजस्थानी पुरुष और महिलाओं की पोशाकों के बारे में बताएंगे जिनका अपना अलग इतिहास है. इतना ही नहीं ये उनकी शान भी है.

पुरुषों की पगड़ी

राजस्थान में पुरुषों की पगड़ी पोशाक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. ये सम्मान और गौरव का प्रतीक है. जोधपुर में पुरुष घुमावदार मोड़ वाला साफा पहना पसंद करते हैं.

पुरुषों का अंगरखा

ये कपास से बना होता है. त्योहारों पर राजस्थानी पुरुष इसे कई डिजाइन और रंग में पहनते हैं. अंगरखा राजस्थान की बाजारों में काफी फेमस है.

धोती पजामा

इसे अंगराखा के साथ पहना जाता है. ग्रामीण पुरुष नियमित रूप से इसके साथ धोती पहनते हैं. खास अवसर या तीज त्योहारों में रेशम की कढ़ाई वाली धोती या पजामा पहना जाता है.

महिलाओं की घाघरा चोली

ये स्कर्ट की तरह दिखती है. ये कमर से शुरू होकर घुटनों के थोड़ी नीचे तक होती है. इनमें खूबसूरत कढ़ाई, गोटे और शीशे का काम किया होता है.

ओढ़नी

महिलाएं इसे ब्लाउज के ऊपर पहनती हैं.  राजस्थान की कुछ जगहों में ओढ़नी को घूंघट के रूप में लेना अनिवार्य रहता है. इसे बड़े बूढों के सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

ट्रेडिशनल आभूषण

खूबसूरती बढ़ाने के लिए राजस्थानी महिलाएं यहां के खास और ट्रेडिशनल आभूषण पहनती हैं. हर आभूषण में पवित्रता का प्रतीक बना होता है. जिनका अपना अलग महत्व होता है.

राजस्थानी जूती

जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे शहरों की जूतियां पूरे देश में पसंद की जाती हैं. विशेष अवसरों में महिलाएं और पुरुष इसे जरूर पहनते हैं.

Next: दिल जीत लेंगे ये राजस्थानी दुपट्टे, इस तरह करें कैरी, लगेंगी सबसे खूबसूरत

Find out More..