बड़े काम के होते हैं अखरोट के छिलके, फेंकने की बिल्कुल ना करें गलती
Date: Dec 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
अखरोट
ड्राई फ्रूट्स में अखरोट को सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अखरोट को पोषक तत्वों को खजाना कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.
पोषण का खजाना
अखरोट में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. इसमें मिनरल्स भी होते हैं. अखरोट में अनगिनत फायदे होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी उनके छिलकों के फायदों के बारे में जाना है?
अखरोट के छिलके
हम में से ज्यादातर लोग अखरोट के छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं. लेकिनबकया आपको पता है कि, अखरोट सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, उतने ही फायदेमंद इसके छिलके होते हैं.
छिलकों का इस्तेमाल
आज हम आपको बताएंगे कि, आप अखरोट के छिलकों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
मुंह रखे फ्रेश
अखरोट के छिलकों को पानी में अच्छे से बॉयल करके उसे बोतल में स्टोर कर लें. फिर उसे रोजाना इस्तेमाल करने से मुंह और मूड दोनों फ्रेश रख सकते हैं.
बनाएं खाद
अपने घर के गार्डन के लिए आप अखरोट के छिलकों से खाद तैयार कर सकते हैं. इसके लिए अखरोट के छिलकों को जलाकर उसकी राख को छानकर इस्तेमाल करें.
ऑर्गेनिक अरोमा डिफ्यूजर
ऑर्गेनिक अरोमा डिफ्यूजर बनाने में अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
साफ सफाई में इस्तेमाल
घर की सफाई के लिए अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए छिलकों को पीसकर चूरा कर लें. फिर इससे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से हटा पाएंगे.
सजावट के लिए
घर को सजाने के लिए अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे कोई शो पीस या वाल आर्ट तैयार की जा सकती है.
Next: इस तरीके से घर पर ही बनाएं परफेक्ट आईब्रो, बार बार पार्लर जाने की नहीं होगी टेंशन