ऑफिस में पहनें इस तरह के वेलवेट सूट, लुक के साथ मिलेगी गर्माहट

ऑफिस में पहनें इस तरह के वेलवेट सूट, लुक के साथ मिलेगी गर्माहट

Date: Dec 14, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वेलवेट सूट बेस्ट ऑप्शन

अगर आप वर्किंग  वुमन हैं, तो आज हम आपको वेलवेट सूट के ऐसे ऑप्शन बताएंगे, जिनको पहनकर आप ऑफिस के लिए अच्छा लुक तो कैरी कर ही सकती हैं, साथ ही ठंड का एहसास भी नहीं होगा.

येलो वेलवेट सूट

येलो कलर के वेलवेट सूट ऑफिस में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. लाइट मेकअप के साथ मिनिमल ज्वेलरी इसके साथ खूब फबेगी.

लॉन्ग वेलवेट सूट

ज्यादा हाइट वाली लड़कियों पर लॉन्ग वेलवेट सूट काफी जांचता है. सर्दियों में आप आराम से लॉन्ग सूट पहनकर ऑफिस जा सकती हैं.

नेवी ब्लू वेलवेट सूट

इस तरह का सूट आप फॉर्मल और सेमी फॉर्मल किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं. ऑफिस के किसी इवेंट में भी इसे कैरी किया जा सकता है.

ब्लैक वेलवेट सूट

ब्लैक कलर भला किस लड़की का फेवरेट नहीं होता. सर्दियों में ब्लैक वेलवेट सूट पहनकर ऑफिस जाएंगी तो, आपका लुक एकदम एलिगेंट लगेगा.

पिंक वेलवेट सूट

पिंक कलर के वेलवेट सूट भी आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं. इससे आपका सबसे जुदा अंदाज नजर आएगा.

Next: कैसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने लगा जयपुर? काफी रोचक है किस्सा

Find out More..