आपके स्मार्टफोन की क्या है एक्सपायरी डेट? आसान तरीके से लगाइए पता

आपके स्मार्टफोन की क्या है एक्सपायरी डेट? आसान तरीके से लगाइए पता

Date: Dec 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

स्मार्टफोन एक्सपायरी है या नहीं?

हमारे आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो सालों साल एक ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन की भी अपनी एक्सपायरी डेट होती है. जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो.

पुराना स्मार्टफोन

मार्केट में आए दिन कोई ना कोई नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. इसके बाद भी कई लोग अपने पुराने स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करते हैं.

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि, आपके स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट चेक की है? सुनकर हैरानी तो जरूर होगी, लेकिन ये बात बिल्कुल सच कि फोन की भी एक्सपायरी डेट होती है.

आसान है पता करना

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट पता करना बेहद आसान है. अगर एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, तो आपको अपना फोन बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

तय समय में अपडेट

बता दें कि, हर फोन का सॉफ्टवेयर एक निश्चित समय तक ही होता है. किसी फोन में 2 से 3 साल तो किसी फोन में 7 से 8 साल तक अपडेट होता है.

कब तक यूज करें फोन?

स्मार्टफोन कोई भी क्यों ना हो, उसके सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट को कंपनी यूजर को निश्चित समय तक जो ऑफर करती है. देखा जाए तो फोन को तब तक ही इस्तेमाल करना चाहिए, जब तक उसमें अपडेट्स आते रहें.

कौन से फोन की कितनी लाइफ?

एप्पल के फोन की लगभग 5 से 6 साल, सैमसंग और गूगल के फोंस की लाइफ की बात करें तो इनकी लाइफ 6 से 7 साल तक की होती है.

तय समय तक करें इस्तेमाल

अगर हम रेडमी, वीवो जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन की बात करें तो, इनकी लाइफ लगभग 4 से 5 साल तक होती है. इनके यूज की ये डेट उनकी लॉन्च डेट से तय होती है.

लॉन्च डेट से एक्सपायरी डेट

आप जब भी फोन खरीदते हैं, तो उस दिन से एक्सपायरी डेट तय नहीं होती. बल्कि जब वो फोन लॉन्च हुआ होता है, उस डेट से उसकी एक्सपायरी डेट तय होती है. लॉन्च डेट से एक्सपायरी डेट

जब ना मिले अपडेट

अगर फोन को सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी का अपडेट मिलना बंद हो जाता है. तो हैकर्स के लिए आपका फोन हैक करना आसान हो जाता है. ऐसे में आप फोन का इस्तेमाल ना करें.

इस तरह करें चेक

फोन की एक्सपायरी डेट आप कंपनी की वेबसाइट से आसानी से चेक कर सकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट पेज पर सॉफ्टवेयर अपडेट की सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

Next: डाइट से तुरंत हटा दें ये चीजें, हड्डियों को अंदर से कर सकती हैं खोखला

Find out More..