राजस्थान की महिलाएं क्यों पहनती हैं सफेद हाथी दांत के चूड़े? जानिए इसके पीछे छुपा कारण
Date: Dec 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
राजस्थानी ट्रेडिशनल
राजस्थान में विवाहित महिलाएं सफेद चूड़ियां पहने नजर आती हैं. ये चूड़ियां हाथी दांत से तैयार किए जाते हैं. जिनका अपना अलग महत्व है.
सदियों पुरानी परंपरा
सफेद चूड़ियां पहनने की ये राजस्थानी परम्परा बेहद पुरानी है. हालांकि असल में इसका महत्व हाथी दांत से जुड़ा है, लेकिन अब ये प्लास्टिक के भी बनाए जाते हैं.
मान्यता
सफेद चूड़ियां की राजस्थान में काफी ज्यादा महत्व है. सुहागन महिलाएं इन्हें पहनती हैं. जब किसी लड़की की शादी होती है, तो उसकी मां उसे ये चूड़ियां उपहार के रूप में देती है.
चूड़ियों की संख्या
चूड़ियों के सेट में कुल 52 चूड़ियां होती हैं. जिसमें ऊपरी बांह में 17 और नीचे हाथों में 9 चूड़ियां पहनाई जाती हैं. इन चूड़ियों को विवाहित महिलाएं नहीं निकाल सकतीं.
बुरी नजर से बचाए
मान्यताओं के अनुसार इन चूड़ियों को महिलाएं पति और परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए पहनती हैं. कई जगह ऐसा माना जाता है कि इन चूड़ियों को पहनने से डिलीवरी में दर्द कम होता है.
ऑप्शन बनीं प्लास्टिक की चूड़ियां
अब महिलाएं हाथी दांत की जगह प्लास्टिक की चूड़ियां पहनने लगी हैं. हालांकि अब ये चूड़ियां सिर्फ फैशन का मात्र जरिया बनकर रह गई हैं.
चांदी की चूड़ी पहनने का रिवाज
राजस्थान में भील जनजाति की महिलाएं चांदी की चूड़ियां पहनती हैं. वो इन चूड़ियों को हाथ के ऊपर और नीचे पहनती हैं. जो महादेव और भैरव देव को दर्शाती हैं.
Next: बिस्तर में फैले रजाई कम्बल को फोल्ड करने का आसान तरीका, मिनटों में निपटेगा काम