वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में लगाएं देवी देवताओं की तस्वीर ?
Date: Jul 25, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
वास्तु शास्त्र
घर की पॉजिटिविटी को बढ़ाने के लिए कुछ विशेष तस्वीरों को लगाते हैं. वास्तु अनुसार घर में लगी तस्वीर ऊर्जा उत्पन्न करती हैं.
देवी- देवता
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में देवी-देवता की तस्वीर लगानी चाहिए लिए जानते हैं.
भगवान शिव
घर में भगवान शिव की तस्वीर लगाने से असीम कृपा होती है. बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो जाती है.
शिवजी की तस्वीर
वास्तु अनुसारघ घर में भगवान शिव की तस्वीर लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें.
दिशा
किसी भी देवी देवता की तस्वीर घर के उत्तर दिशा में लगानी चाहिए इससे सुख धन समृद्धि की प्राप्ति होती है.
कैसी हो तस्वीर
घर की उत्तर दिशा में भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें विष्यंत और ध्यानमग्न में बैठे हों.
नंदी संग तस्वीर
वास्तु अनुसार आप नंदी पर बैठे शिवजी की तस्वीर भी लगा सकते हैं .
शिवजी की ऐसी तस्वीर ना लगाएं
भगवान शिव के तांडव रूप की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं लगानी चाहिए.
शिव परिवार
घर में सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान शिव जी की परिवार संग तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.
Next: भाई दूज पर भाई को खिलाएं टेस्टी कच्चे आलू की खस्ता पूरी
Find out More..