अहोई अष्टमी में पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना अधूरी रह जाएगी आराधना

अहोई अष्टमी में पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें, वरना अधूरी रह जाएगी आराधना

Date: Oct 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

अहोई अष्टमी

हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी मनाई जाती है. इस साल अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी.

उपवास का महत्व

अहोई अष्टमी के दिन हर मां अपने बच्चे की सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती है.

पूजा का महत्व

इस दिन अहोई माता की विशेष पूजा का महत्व है. पूजा के दौरान कुछ चीजों को शामिल करना बेहद जरूरी होता है.

पूजा की थाली

अहोई अष्टमी में पूजा की थाली में कुछ चीजों को शामिल करना जरूरी होता है. ये चीजें कौन सी हैं, चलिए जान लेते हैं.

जरूरी पूजा सामग्री

अहोई माता की पूजा के लिए थाली में अहोई माता की तस्वीर, व्रत कथा की किताब, जल का कलश, गंगाजल, फूल, धूपबत्ती, घी का दीपक, रोली, कलावा, अक्षत, आटा, दूध और करवा होना चाहिए.

श्रृंगार का सामान

लाल चुनरी, बिंदी, सिंदूर, काजल, लिपस्टिक, चूड़ी, रोली, आलता भी पूजा की थाली में रखें.

इन्हें करें दान

ये सारा सामान पूजा के दौरान अहोई माता को सजाना चाहिए. फिर इसे अपनी सास या पंडित को दान कर देना चाहिए.

भोग का सामान

अहोई अष्टमी की पूजा में घर का बना भोग जरूर लगाना चाहिए. पूजा की थाली के 5 प्रकार का फल और मिठाइयां जरूर शामिल करें.

इस बात का रखें ध्यान

इस दिन व्रती महिलाओं को दूध दही को हाथ नहीं लगाना चाहिए. इसलिए भोग में ऐसा कुछ भी नहीं बनाना चाहिए.

जरूर बनाएं ये चीजें

इस दिन आटे के गुलगुले और मालपूए बनाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन सात्विक तरीके से पूड़ी सब्जी भी बनाई जाती है.

Next: सर्दियों में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए गुलाब जल का करें इस्तेमाल

Find out More..