आसानी से होंगे बाबा नीम करोली के दर्शन, इस बात का रखें ध्यान

आसानी से होंगे बाबा नीम करोली के दर्शन, इस बात का रखें ध्यान

Date: Jun 14, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बाबा नीम करोली सरकार

हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए बाबा नीम करोली का दरबार आस्था का केंद्र है. जो सबसे लोकप्रिय आध्यात्मिक जगहों में से एक है. जहां देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

संत नीम करोली

कैंची धाम की स्थापना संत नीम करोली ने की थी. इस जगह पर सबसे ज्यादा शांति का अनुभव होता है. कैंची धाम में कई बड़ी हस्तियां भी जा चुकी हैं.

आसान रास्ता

कैंची धाम नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर है. अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं, तो यहाँ से करीब 6 से 7 घंटे का समय लगेगा.

ट्रेन से सफर

ट्रेन से सफ़र कर रहे हैं, तो आपको पहले काठगोदाम उतरना होगा. फिर 38 किलोमीटर दूर कैंची धाम पहुंचने के लिए टैक्सी करनी होगी.

प्लेन से सफ़र

प्लेन से कैंची धाम जाने के लिए आपको पंतनगर हवाई अड्डे उतरना होगा. इसके बाद टैक्सी या बस से करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय करके धाम पहुंच जाएंगे.

बस से सफर

आप किसी भी शहर से कैंची धाम क्यों ना जाना चाहते हों. आपको नैनीताल जाने के लिए बस करनी होगी. फिर धाम पहुंचने के लिए टैक्सी या लोकल बस पकड़नी होगी.

धाम जाने का सबसे अच्छा समय

बाबा नीम करोली में दर्शन करने का सबसे अच्छा समय मई से जून तक का होता है. क्योंकि इस वक्त पहाड़ियों का मौसम भी काफी सुहाना होता है.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..