रामा और श्यामा तुलसी में क्या फर्क है? दोनों में से कौन सी तुलसी को घर में लगाना होता है शुभ
Date: Sep 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
तुलसी
तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. इस पौधे से घर में सकारात्मकता, सुख और समृद्धि आती है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है.
श्री हरि विष्णु की प्रिय
तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. घर में तुलसी लगाना और उसकी रोज पूजा अर्चना कर, जल चढ़ाना और दिया जलाना शुभ माना जाता है.
मां लक्ष्मी का वास
तुलसी में साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी की पूजा अर्चना होती है उसे घर में कभी भी धन और धान्य की कमी नहीं होती है.
दो किस्म की तुलसी
तुलसी दो किस्म की होती है एक रामा और दूसरी श्यामा. इन दोनों के बीच में क्या फर्क है. और वास्तु के हिसाब से कौन सी तुलसी को घर में लगाना शुभ माना जाता है. ये जान लेना जरूरी है.
रामा तुलसी
उज्जवल और हरे रंग की रामा तुलसी का स्वाद खाने में मीठा होता है. यह तुलसी भगवान राम को प्रिय है. इसलिए इसका नाम रामा तुलसी है.
श्यामा तुलसी
गहरे बैंगनी रंग की श्यामा तुलसी का स्वाद खाने में उतना मीठा नहीं होता. ये तुलसी भगवान श्री कृष्ण की प्रिय है. इसलिए इसका नाम श्याम तुलसी या फिर कृष्ण तुलसी है.
कौन सी तुलसी शुभ?
वैसे तो रामा और श्यामा तुलसी दोनों को ही घर पर लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन पूजा के लिए रामा तुलसी को ही घर पर लगाना चाहिए.
घर में लाए सकारात्मकता
रामा तुलसी घर में सकारात्मकता और धन को आकर्षित करती है. वहीं श्यामा तुलसी का इस्तेमाल पूजा पाठ से ज्यादा औषधि में किया जाता है.
Next: वास्तु के अनुसार घर की इन जगहों पर कभी भी न लगाएं एलोवेरा, मच जाएगी तबाही