Choti Diwali: इस दिन कर लें ये 8 उपाय, घर परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

Choti Diwali: इस दिन कर लें ये 8 उपाय, घर परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

Date: Oct 25, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

छोटी दिवाली

हिंदू धर्म में दिवाली का पर्व सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना गया है। इस पांच दिवसीय पर्व का दूसरा दिन छोटी दिवाली है। ऐसा कहा जाता इस दिन अगर कोई उपाय किया जाए, तो वो बहुत कारगर साबित होता है।

यम के नाम का दीपक

 मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है| घर की दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाना चाहिये। मान्यता है कि यम का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु जैसा भयंकर योग भी टल जाता है।

उबटन लगाएं

छोटी दिवाली के दिन प्रातःकाल उठकर सूर्योदय होने से पहले उबटन लगाएं। इसके बाद नहाने के पानी में नीम के पत्ते डाल कर स्नान करें। यह आपको सुंदर बनाएगी।

तिल एवं तेल से स्नान

छोटी दिवाली के दिन चंदन का लेप लगाएं और उसके सूख जाने के बाद तिल एवं तेल से स्नान करें। 

भगवान शिव को पंचामृत

नरक चतुर्दशी को शिव चतुर्दशी भी होती है, इसलिए इस दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें, साथ ही साथ देवी पार्वती की पूजा भी करें|

पीपल का पेड़

नरक चतुर्दशी के दिन पीपल के पेड़ में दूध, अक्षत और कुमकुम चढ़ाना शुभ माना जाता है। पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।

कपूर और लौंग

नरक चतुर्दशी के दिन कपूर, लौंग और तेजपत्ता साथ में जलाना चाहिए। ऐसा करने से बुरी ऊर्जा शक्तियां दूर होती हैं।

घर की गंदगी

इस दिन गंदगी को घर से निकालने की परंपरा भी है, इसलिए  अर्धरात्रि के समय घर से बेकार के सामान फेंक देना चाहिए|

16 श्रृंगार

रूप चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली के दिन महिलाओं को 16 श्रृंगार करके देवी रुक्मिणी और परिवार के बड़ों से आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिए।

Next: आजमा लीजिए सिर्फ एक उपाय, सोने की तरह चमक उठेगा तांबे का काला लोटा

Find out More..