भाद्रपद माह की पहले गणेश चतुर्थी के दिन करें ये काम, मिलेगी सफलता और शुभ फल

भाद्रपद माह की पहले गणेश चतुर्थी के दिन करें ये काम, मिलेगी सफलता और शुभ फल

Date: Aug 24, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

गणेश चतुर्थी

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथी को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है

चतुर्थी

वैसे तो हर महीने में पढ़ने वाली चतुर्थी का अपना अलग महत्व है, लेकिन भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है 

हेरम्ब संकष्टी

भादो माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हेरम्ब संकष्टी भी कहते हैं, इस दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत का विधान है

सुख- दुख

मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुखकर्ता दुखहर्ता भगवान श्री गणेश हमारे सारे दुखों को हर लेते हैं और सुख समृद्धि का वरदान देते हैं 

शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 22 अगस्त को दोपहर 1:46 से शुरू होगी 

समय

पूजा के लिए शुभ समय शाम 5:17 से रात 9:41 तक रहेगा इस बीच आप भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर सकते हैं 

क्या करें

भाद्रपद माह की पहले गणेश चतुर्थी पर ऐसा क्या करें कि जिससे भगवान आप पर प्रसन्न हो जाए, तो आज हम आपको बताएंगे

व्रत का संकल्प

हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें, साफ वस्त्र पहने इसके बाद हाथों में एक फूल और थोड़ा सा अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें 

भोग लगाएं

भगवान श्री गणेश की भक्ति भाव से पूजा करें, उनको मोदक, बूंदी के लड्डू के साथ मौसमी फलों का भोग लगाएं 

कथा पढ़े

ये सब विधि करने के बाद एक घी का दीपक जलाकर भगवान के समक्ष रखते और व्रत कथा पड़े, इससे आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..