पूर्वजों का हमेशा बना रहेगा आशीर्वाद,  पितृ पक्ष में इन चार जगह जरूर जलाएं दीपक

पूर्वजों का हमेशा बना रहेगा आशीर्वाद, पितृ पक्ष में इन चार जगह जरूर जलाएं दीपक

Date: Sep 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पितृ पक्ष

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का काफी ज्यादा महत्व है. ये समय पितरों की पूजा अर्चना को समर्पित है.

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दिनों में लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और कई तरीके के अनुष्ठान करते हैं.

पितृ दोष से मुक्ति

पितृ पक्ष के दौरान किए गए सभी तरह के अनुष्ठान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पितरों का आशीर्वाद हमेशा घर परिवार पर बना रहता है.

पितरों को खुश करना

पितृ पक्ष के दौरान सभी पितर धरती पर आते हैं. इसलिए घर के किसी न किसी स्थान पर पितरों की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए. अगर आप पितरों को खुश रखना चाहते हैं तो, हम आपको कुछ चमत्कारी दीपक से जुड़े उपाय के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जरूर आजमाना चाहिए.

तस्वीर के आगे दिया जलाना

पितृ पक्ष के दौरान पितरों की तस्वीर के आगे नियमित रूप से दीपक जरूर जलाना चाहिए. करने से पितर खुश होते हैं और अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखते हैं.

पीपल का पेड़

पीपल के पेड़ में हमारे पितृ भी निवास करते हैं. पितृ पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे पितरों की कृपा हमेशा आप पर बरसती रहेगी.

घर का मुख्य द्वार

पितृ पक्ष के दौरान घर के मुख्य द्वार से हमारे पितर घर के अंदर प्रवेश करते हैं. इसलिए घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे पितर खुश भी होते हैं, और घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.

इस दिशा में जलाएं दीपक

शास्त्रों के अनुसार दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में दीपक जलाने से पूर्वजों की आत्मा को तृप्ति मिलती है, और उनका आशीर्वाद भी मिलता है.

चौमुखी दीपक

इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में हमेशा चौमुखी दीपक ही जलाएं. इससे पितृ दोष में मुक्ति मिलती है. पितरों को खुश करने के लिए दीपक से जुड़े यह उपाय हर पितृ पक्ष में जरूर करने चाहिए.

Next: क्या आप भी पहली बार अकेले घूमने जा रहे हैं, सोलो ट्रैवलिंग से पहले कर ले ये तैयारी

Find out More..