Ganesh Chaturthi 2024: मराठी स्टाइल में घर को करें डेकोरेट, तारीफों के बंध जाएंगे पुल

Ganesh Chaturthi 2024: मराठी स्टाइल में घर को करें डेकोरेट, तारीफों के बंध जाएंगे पुल

Date: Sep 05, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

गणेश चतुर्थी

हिंदू महीने के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाया जाता है, इस साल 6 सितंबर को गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी

गणेश चतुर्थी पर सजावट

गणेश चतुर्थी की सजावट को लेकर सभी बहुत उत्साहित रहते हैं , लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस साल अब बप्पा की सजावट में क्या खास करेंगे, चलिए हम आपको बताते हैं कुछ डेकोर आईडिया

पारंपरिक वस्त्र और आभूषण

आप बप्पा को पारंपरिक वेशभूषा में भी तैयार कर सकती हैं, गणेश जी को धोती पगड़ी और मोतियों की माला पहनाएं, इसके अलावा छोटी सी मराठी नथ भी पहनाएं

मंडप की सजावट

गणेश जी की मूर्ति स्थापना के लिए पारंपरिक मराठी मंडप बनाएं, इसको बनाने के लिए बस की लकड़ी और नारियल के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं, साथी गणेश भगवान के आसान को फूल पत्तियों से सजाएं

घर की सजावट

गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर को सजाने के लिए आप लाल या पीले रंग की बंदरवार तोरण और फूलों की माला का इस्तेमाल से सजावट कर सकते हैं

मराठी रंगों का महत्व

मराठी संस्कृति के अनुसार लाल, पीला और नारंगी रंग का विशेष महत्व होता है यह रंग खुशहाली और शुभ का प्रतीक माना जाता है, गणेश चतुर्थी पर सजावट के लिए इन रंगों का इस्तेमाल कर सकते है

मराठी संस्कृति के प्रतीक

मराठी संस्कृति के कुछ खास प्रतीक है जैसे पान का पत्ता, सुपारी, नारियल और हल्दी कुमकुम, इन सभी चीजों की मदद से आप सजावट कर सकते हैं

मिट्टी के बर्तन और सजावट

मराठी स्टाइल में सजावट के लिए मिट्टी के बर्तनो का इस्तेमाल किया जा सकता है, मिट्टी के छोटे-छोटे दिए क स और गणेश जी की छोटी मूर्तियां से घर की सजावट कर सकते है

बप्पा का पसंदीदा भोग

बप्पा के मनपसंद भोग के बिना सारी सजावट अधूरी है, गणेश भगवान को मोदक और बूंदी के लड्डू बहुत पसंद हैं. इन भोग को सुंदर थाली में सजाकर बप्पा के सामने रख दें, इससे आपकी सजावट में स्वाद और खुशबू दोनों का मेल हो जाएगा

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..