बाल गोपाल के अभिषेक में शामिल करें ये विशेष चीज, प्रभु की विशेष अनुकंपा होगी

बाल गोपाल के अभिषेक में शामिल करें ये विशेष चीज, प्रभु की विशेष अनुकंपा होगी

Date: Aug 21, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पंचांग के अनुसार

इस साल 2024 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी, इस शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने का अधिक महत्व है

परेशानियों का होगा अंत

लड्डू गोपाल की विशेष चीजों से अभिषेक करने से जीवन की सभी परेशानियों का अंत होता है, घर में चारों तरफ पॉजिटिविटी का वास होता है

मान्यता अनुसार

हिंदू धर्म के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ था, इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है

शुभ मुहूर्त

इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा, पूजा का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को देर रात 12:01 से लेकर 12:45 तक रहेगा.

लड्डू गोपाल का अभिषेक

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार लड्डू गोपाल का अभिषेक कच्चे दूध से करना बेहद शुभ माना जाता हैं

गंगाजल से करें अभिषेक

सबसे पहले लड्डू गोपाल का अभिषेक दही और गंगाजल से करें इसके बाद कच्चे दूध से अभिषेक करें

कैसे करें अभिषेक

शंख की मदद से लड्डू गोपाल का अभिषेक करें, माना जाता है कि अगर आप इन विशेष चीजों से लड्डू गोपाल का अभिषेक करते हैं तो आप पर कान्हा जी की कृपा बरसेगी

अभिषेक सामग्री लिस्ट

गंगाजल, दूध, दही, पंचमेवा, शक्कर, तुलसी का पत्ता, जल, चंदन आदि से लड्डू गोपाल का अभिषेक करें

ना करें ये गलती

लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें अभिषेक के दौरान आपके हाथों पर लगा घी, शहद आदि को अभिषेक के पात्र में न धोएं

अभिषेक के दौरान इस मंत्र का करें जाप

ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः । ॐ कृष्णाय वासुदेवाय गोविंदाय नमो नमः।

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..