खुल जाएंगे किस्मत के ताले, अगर नाग देवताओं के इन मंदिरों के कर लिए दर्शन
Date: Aug 09, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
पुराणों में नागों का महत्व
पौराणिक कथाओं में नागों का विशेष महत्व बताया गया है. इतना ही नहीं विशेष अफसर पर नागों की पूजा भी की जाती है. जिसमें से एक है नाग पंचमी.
क्या है मान्यता
ऐसा माना जाता है कि नागों की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. वहीं देश में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं, जो नागों को समर्पित हैं. जिनके दर्शन मात्र से ही सारे पाप दूर हो जाते हैं.
नाग पंचमी में जरूर करें दर्शन
अगर नाग पंचमी के दिन आपने इन मंदिरों में दर्शन कर लिए, तो आपके साथ जन्म संवर जाएंगे. यहां ना सिर्फ पूजा होती है बल्कि, सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर
यहां पर नाग देवता का ऐसा मंदिर है जो साल में सिर्फ एक दिन नाग पंचमी वाले दिन खोला जाता है. ऐसा माना जाता है कि यहां पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग राज तक्षक मंदिर के अंदर प्रकट हुए थे. और वह आज के दिन भक्तों को आशीर्वाद देने प्रकट होते हैं.
जम्मू कश्मीर का शेषनाग मंदिर
मानसिक झील के पूर्वी तट पर स्थित यह मंदिर शेषनाग को समर्पित है. मंदिर के अंदर एक बड़ा शिलाखंड है जो लोहे की जंजीरों से जकड़ा हुआ है.
क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि, जहां महादेव ने देवी पार्वती से बात करने के लिए, अमरनाथ गुफा के रास्ते में सारे सांपों को हटा दिया था.
गुजरात का भुजंग नाग मंदिर
भुजिया किला गुजरात के भुज के बाहरी इलाके में स्थित एक पुराना किला है. नाग पंचमी के दिन यहां पर विशेष पूजा की जाती है.
क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि ये किला नागा सरदारों का था. नागा कबीले के आखिरी भुजंगा की एक युद्ध में मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने उनके नाम का एक मंदिर बनवाया था.
केरल का मन्नारशाला मंदिर
कहां जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान परशुराम ने करवाया था. इस मंदिर में नाग देवताओं की लगभग 30 हजार प्रतिमाएं बनाई गई हैं. यहां की मुख्य पुजारी एक महिला है.
क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने वालों की सेहत हमेशा अच्छी रहती है. और संतान सुख की प्राप्ति होती है.
Next: सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर