इस बार किस सवारी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, यहां जाने
Date: Sep 23, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
प्रत्यक्ष
साल भर में नवरात्रि चार बार मनाया जाता है, जिसमें दो प्रत्यक्ष और दो अप्रत्यक्ष रूप में मनाया जाता है
धूमधाम
शारदीय नवरात्रि प्रत्यक्ष रूप में पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है
प्रतिपाद
शारदीय नवरात्रि का पर्व अश्वनी शुक्ल पक्ष की प्रतिपादित से नवमी तक नवरात्रि मनाई जाती है
शुरुआत
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 से हो रही है और समापन 12 अक्टूबर 2024 को होगा
वाहन
लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि इस बार शारदीय नवरात्रि पर माता रानी किस सवारी पर सवार होकर आएंगी
वाहन का निर्णय
माता रानी का आगमन कि वहां पर होगा इस बात का निर्णय दिन और नक्षत्र के अनुसार तय होता है
पालकी
इस साल शारदीय नवरात्रि अक्टूबर में पढ़ रहा है जिसके अनुसार मां दुर्गा पालकी में सवार होकर आएंगी
शुभ या अशुभ
ज्योतिषाचार्य के अनुसार जब मां अंबे पालकी या डोली में सवार होकर आती है तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता है
संकेत
इसका मतलब है देश दुनिया में महामारी बढ़ने,अर्थव्यवस्था में गिरावट, व्यापार में मंडी, हिंसा और अप्राकृति घटना के संकेत मिलते हैं
Next: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया तक की इन 9 फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके है रणबीर कपूर
Find out More..