कब से शुरू हो रहा है पितृ विसर्जन,जानें इसके महत्व

कब से शुरू हो रहा है पितृ विसर्जन,जानें इसके महत्व

Date: Sep 14, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

पितृपक्ष

इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा है लेकिन श्रद्धा कम इस दिन नहीं बल्कि 18 तारीख से किया जाएगा

16 तिथियां

पितृपक्ष के दौरान पूरी 16 तिथियां पड़ती है वहीं इसका समापन 2 अक्टूबर को हो रहा है

विधि विधान

पितृपक्ष में लोग अपने दिवगंत पूर्वजों को याद करके श्राद्ध कर्म पूरे विधि विधान के साथ करते हैं

श्राद्ध

हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के महीने में पूर्वजों का श्राद्ध करने से पितृ दोष दूर होता है साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है

पितृ विसर्जन

पितृ पक्ष की आखिरी तिथि सर्वपितृ अमावस्या होती है, इस दिन पितरों का विसर्जन किया जाता है

श्राद्ध कर्म

मान्यता है कि जिन लोगों को अपने पूर्वजों की मृत्यु तिथि याद नहीं होती है वो पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म करते हैं

क्या करें

इस साल पितृ अमावस्या 2 अक्टूबर यानी बुधवार को पड़ रही है

तर्पण करें

इस दिन सुबह जल्दी स्नान कर पितरों को याद करते हुए उन्हें अर्ध्य दें, पितरों को जल में काले तिल सफेद फूल और चावल मिलाकर तर्पण दें

भोजन

पितरों को तर्पण देने के बाद श्रद्धा और पिंडदान करें, पितरों के लिए भोजन में खीर, पूड़ी और कद्दू की सब्जी अवश्य बनाएं

Next: कुकिंग के साथ एक्टिंग के भी शौकीन है रणवीर बरार!

Find out More..