अलग अंदाज में दिखेंगे रामलला के पुजारी, नया ड्रेस कोड लागू

अलग अंदाज में दिखेंगे रामलला के पुजारी, नया ड्रेस कोड लागू

Date: Jul 03, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

ड्रेस कोड

रामलला के पुजारी पीताम्बरी चौबंदी और धोती-सिर पर साफा पहने नजर आएंगे.

नये नियम

अयोध्या में राम मंदिर में पुजैरियों के लिए नए ड्रेस कोड और मोबाइल को लेकर नए नियम बनाए गये हैं.

मोबाइल पर रोक

राममंदिर में भक्तों के बाद अब पुजारियों के मोबाइल अंदर ले जाने पर रोक लग गई है. यानि मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाना वर्जित हो गया है.

ट्रस्ट का फैसला

राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट ने ने पुजारियों के मोबाइल को मंदिर के अंदर ले जाने पर रोक लगाने का फैसला लिया है.

मोबाइल बैन का कारण

कहा जा रहा है कि, अंदर की तस्वीरें बाहर ना आ सकें. इसलिए पुजारियों के मोबाइल पर भी बैन लगा दिया गया है.

कैसा है ड्रेस कोड

मंदिर में पुजारियों का ड्रेस कोड लागू हो चुका है. अब ये पुजारी पीले और केसरिया रंग के चौबंदी और सिर पर साफा पहने नजर आएंगे.

कब हुआ लागू?

राम मंदिर में ये ड्रेस कोड जुलाई से लागू हो चुका है. 

शिफ्ट में बदलाव

राम मंदिर में पुजारियों की शिफ्ट में बदलाव करते हुए पांच घंटे की कर दी गयी है.

पुजारियों की टीम

मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के अलावा 4 सहायक पुजारी और हर सहायक पुजारी के साथ 4 ट्रेनी पुजारियों को रखा गया है.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..