शारदीय नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
Date: Sep 22, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
शारदीय नवरात्रि
ठंड के दिनों में पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिन माता रानी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है.
कब से है शुरुआत?
हिंदू पंचाग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्वनी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है.
क्या है तिथि?
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. नवरात्रि के पूरे 9 दिन तक माता रानी के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है.
माता रानी के 9 स्वरूप
शारदीय नवरात्रि के 9 दिन शैलपुत्री, ब्रह्मचारणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है.
घर से निकाल दें ये चीज
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से कुछ चीजों को तुरंत निकाल देना चाहिए. इन चीजों से माता रानी रूष्ट होती हैं. ये चीजें कौन सी हैं, ये जान लेते हैं
खंडित मूर्तियां
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत से पहले घर से खंडित मूर्तियों को तुरंत बाहर कर देना चाहिए.
अशुभ
देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां घर पर नहीं होनी चाहिए. ये बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है.
टूटा हुआ कांच
शारदीय नवरात्रि से पहले घर में रखा हुआ टूटा कांच का सामान बाहर निकाल देना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
फटे पुराने जूते चप्पल
नवरात्रि से पहले घर से फटे पुराने जूते चप्पलों को घर से बाहर फेंक देना चाहिए. ऐसी चीजों को घर पर रखने से माता रानी रूष्ट होती हैं, और वो घर में प्रवेश नहीं करतीं.
Next: केरल में क्यों पहनते हैं सफेद और गोल्डन साड़ी, जानें कासवु साड़ी का इतिहास