शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री का आगमन, इन चीजों के भोग से मां को करें प्रसन्न

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री का आगमन, इन चीजों के भोग से मां को करें प्रसन्न

Date: Oct 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शारदीय नवरात्रि

हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व बेहद शुभ माना जाता है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के स्वरूपों को समर्पित होते हैं. नवरात्रि के 9 दिन किसी त्योहार से कम नहीं होते. वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है.

9 स्वरूपों की आराधना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के 9 अलग अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है. जिससे सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित

नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. इस दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन उनके लिए विशेष भोगा तैयार किया जाता है.

मां शैलपुत्री का भोग

अगर आप नवरात्रि में मां शैलपुत्री की कृपा पाना चाहते हैं, तो सफेद रंग की चीजों का भोग लगाएं. इसमें सफेद बर्फी, दूध से बनी शुद्ध मिठाई,  हलवा, रबड़ी, या मावे का भोग लगाएं.

दुखों का होगा अंत

मां शैलपुत्री को सफेद रंग बेहद प्रिय है. सफेद रंग के भोग से मां सभी दुखों का अंत कर देती हैं. इतना ही नहीं घर में हमेशा बरकत रहती है.

शारदीय नवरात्रि की तिथि और समय

हिंदू पंचांग के अनुसार अश्वनि मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 3 अक्टूबर की सुबह 12 बजकर 19 मिनट पर होगी.

तिथि का समापन

इस तिथि का समापन अगले दिन 4 अक्टूबर की सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. पंचाग के अनुसार 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शुभ नवरात्रि शुरू होंगे.

Next: किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा शेर और क्यों

Find out More..