रावण के वो अधूरे सपने, जिन्हें मरने से पहले करना चाहता था पूरा, जानकर उड़ जाएंगे होश!
Date: Aug 17, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
महाबली रावण
देवताओं को पराजित करने वाला रावण महा ज्ञानी और महा पंडित था. उसकी सबसे बड़ी कमजोरी यही थी कि वो अपने बाल और अहंकार में खुद को भगवान मान बैठा था.
रावण के अधूरे सपने
रावण कुछ साल और जिंदा रह जाता तो वह अपने सपनों को हकीकत में बदल लेता. और ये दुनिया कुछ और ही होती.
स्वर्ग की सीढ़ी
रावण का पहला सपना स्वर्ग की सीढ़ी बनाना था. वह चाहता था कि हर व्यक्ति स्वर्ग जाए जिसका काम भी वो शुरू कर चुका था. लेकिन रावण का यह सपना अधूरा रह गया.
समुद्र का पानी मीठा करना
रावण का दूसरा सपना था समुद्र के पानी को मीठा करना. रावण जानता था की धरती पर पानी की किल्लत है इसलिए अगर समुद्र का पानी मीठा हो जाएगा तो यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. इस काम में रावण लग चुका था लेकिन इसके पूरे होने से पहले उसकी मौत हो गई.
सोने में खुशबू भरना
रावण का तीसरा सपना सोने में खुशबू भरना था. रावण को सोना बेहद पसंद था वह इसमें खुशबू इसलिए भरना चाहता था, कि जहां भी सोना हो वहां पर उसकी खुशबू से उसे आसानी से ढूंढा जा सके.
मदिरा गंधहीन
अगर रावण कुछ और दिन जिंदा रहता तो वह मदिरा को गंधहीन बना देता. वह चाहता था कि मदिरा में कोई गंध ना हो. ताकि लोग आराम से इसका सेवन कर सकें.
रंगभेद का खात्मा
लंकापति रावण रंगभेद को खत्म करना चाहता था. वह चाहता था कि सभी लोग गोरे दिखें. ताकि किसी को भी सांवले होने पर मजाक का सामना ना करना पड़े.
पूजा हो जाए बंद
रावण का सपना था की पूरी दुनिया में पूजा पाठ बंद हो जाए. और लोग सिर्फ उसकी ही पूजा करें. लेकिन रावण का ये सपना अधूरा रह गया और वो मर गया.
खून का रंग सफेद
रावण खून का रंग लाल नहीं बल्कि सफेद करना चाहता था. वह चाहता था कि उसके द्वारा की गई हत्याओं का पता किसी को भी ना चले.
Next: आंवला खाने से पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं!