जब मिलने लगे ये संकेत, तो समझ जाइए घर आ रही हैं मां लक्ष्मी
Date: Sep 01, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
मां लक्ष्मी
हर कोई चाहता है कि, उस पर और उसके घर परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. जिसके लिए आप तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.
मां के आगमन का संकेत
चलिए जानते हैं कि, अगर मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होने वाला है तो उससे पहले क्या संकेत मिलते हैं.
अचानक धन वृद्धि
अगर आपके घर में अचानक धन की वृद्धि होने लगे तो समझ जाइए आपके घर में मां लक्ष्मी का वास है.
शंख की आवाज
सुबह उठते ही अगर आपको शंख की आवाज सुनाई दे तो, ये संकेत होता है कि मां लक्ष्मी आपके घर में आने वाली हैं.
दीए की रोशनी
पूजा के समय अगर दीए की रोशनी अचानक से तेज होने लगे या बढ़ने लगे तो, समझ जाइए कि आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर सुबह के समय कोई झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो ये बेहद शुभ संकेत होता है.
खुशबू से भरा वातावरण
पूजा के बाद घर और मंदिर का वातावरण अचानक से खुशबू से भर जाए, तो इसका मतलब होता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होने वाला है.
उल्लू
मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. अगर आपको कहीं भी अचानक से उल्लू नजर आ जाए, तो समझ जाइए कि अब आपकी किस्मत के तारे चमकने वाले हैं.
Next: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने के 5 रामबाण घरेलू उपाये
Find out More..