कमाल का है अंबानी बहुओं का फैशन सेंस, ब्लाउज की डिजाइन से लीजिए आइडिया
Date: Sep 02, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
अंबानी बहुएं
अपने कमाल के फैशन सेंस को लेकर अंबानी बहुएं हमेशा लाइमलाइट पर बनी रहती हैं. अगर आप भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो उनके ब्लाउज स्टाइल डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
हॉल्टर नेक डिजाइन
राधिका मरचेंट ने हॉल्टर डायमंड शेप नेक वाला ब्लाउज कैरी किया हुआ है. जिसमें मोतियों का काम है. आप सभी इसे ट्राई कर सकती हैं.
डोरी डिजाइन
अगर आप बैक साइड डोरी स्टाइल ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो श्लोका अंबानी के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. डोरी वाला राउंड शेप ब्लाउज देखने में काफी स्टाइलिश लगता है.
स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन
अगर आप साड़ियां या लहंगा पहनना चाहती हैं तो, राधिका मरचेंट की तरह सिंपल स्क्वायर शेप नेक वाला स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मरचेंट ब्लैक शिमरी साड़ी के साथ कोर्सेट डिजाइन का ब्लाउज कैरी किया है. इसे आप भी ट्राई करके खूबसूरत दिख सकती हैं.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
अगर आप कुछ ऑफ शोल्डर पहनना चाह रही हैं तो, राधिका मरचेंट के ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. यह देखने में काफी गॉर्जियस लुक लगेगा.
अफगानी स्लीव्स डिजाइन
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने शेडेड साड़ी के साथ अफगानी स्लीव्स और फुल नेक वाला ब्लाउज पेयर किया है. ये लुक काफी सिंपल और सोबर लगेगा.
Next: एक बार देखेंगीं तो देखती ही रह जाएंगी, काफी ट्रेडिंग में है ये गोल्ड चेन की डिजाइंस