भाभी जी घर पर है कि अनीता भाभी का ग्लैमरस साड़ी लुक
Date: Aug 25, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
भाभी जी घर पर हैं
फेमस टीवी सीरियल में अनिता भाभी का किरदार अब विदिशा श्रीवास्तव निभा रही है.
विदिशा श्रीवास्तव
विदिशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं, वेस्टर्न से लेकर एथेनिक आउटफिट में कमाल की लगती है.
साड़ी लवर
विदिशा को साड़ी पहनने का बहुत शौक है. सीरियल और रियल लाइफ में वो साड़ी में ही नजर आती है, साड़ी में वो बेहद कमल की लगती हैं.
साटिन साड़ी
ब्लैक कलर की साटिन साड़ी में विदिशा बेहद खूबसूरत लग रही है, पार्टी लुक के लिए इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं.
पिंक बॉर्डर साड़ी
एक्ट्रेस ने पिंक कलर की हेवी बॉर्डर वाली साड़ी वियर की है, इस तरह की साड़ी आप तीज त्यौहार में पहन सकती हैं.
ट्रेन्डी लुक
कैजुअल या फेस्टिवल आउटफिट लुक के लिए आप विदिशा की साड़ी स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.
प्रिंटेड साड़ी
वाइन कलर की गोल्डन प्रिंट साड़ी में विदिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इस तरह की साड़ी आप शादी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
हैवी साड़ी लुक
पिंक कलर की महीन प्रिंट साड़ी में एक्ट्रेस कमल की लग रही है, इस तरह की साड़ी त्योहार के लिए परफेक्ट रहेगी.
बनारसी साड़ी
रेड कलर की साड़ी में विदिशा खूबसूरती की बला लग रही है, अपने आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया.
नेट साड़ी
आसमानी रंग की प्रिंटेड स्टाइल में नेट साड़ी विदिशा पर खूब जच रही है, विदिशा ने साड़ी को बखूबी कैरी किया है.
Next: किचन में रखे चक्र फूल से बनाएं सेहत
Find out More..