एक्टिंग के अलावा बिजनेस से भी करोड़ो की कमाई करती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस

एक्टिंग के अलावा बिजनेस से भी करोड़ो की कमाई करती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस

Date: Sep 23, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

रुपाली गांगुली

'साराभाई वर्सेज साराभाई' से घर-घर में पॉपुलर होने वालीं रुपाली गांगुली आज 'अनुपमा' बनकर तारीफें बटोर रही हैं। रुपाली गांगुली ने अपने पिता के साथ साल 2000 में प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया था। रुपाली का प्रोडक्शन हाउस फिल्मों के साथ एड भी बनाता है।

दिव्यांका त्रिपाठी

 'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी भी बिजनेसवुमन हैं। दिव्यांका की होम टाउन भोपाल में एक डांस अकेडमी है|

सरगुन मेहता

'करोल बाग' से पॉपुलर होने वालीं सरगुन मेहता टीवी के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजा रही हैं। सरगुन का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम ड्रीमीयाता एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जिसे वह अपने पति और एक्टर रवि दुबे के साथ चलाती हैं।

मौनी रॉय

'नागिन' सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस मौनी एक रेस्टोरेंट की मालिक हैं। मौनी का मुंबई में एक लग्जरी रेस्टोरेंट है जिसका नाम बदमाश है। मौनी रॉय अक्सर ही पति और दोस्तों के साथ अपने रेस्टोरेंट में एन्जॉय करने पहुंचती हैं।

आशका गोरडिया

एक्ट्रेस आशका गोरड़िया ने साल 2019 एक ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था, जिससे अब वह करोड़ों में कमाई कर रही हैं। आशका गोरड़िया के ब्रांड का नाम रेने कॉस्मैटिक्स है, जिसका अहमदाबाद में हेडक्वाटर है।

अदिति मलिक

एक्ट्रेस अदिति मलिक कई सालों से टीवी स्क्रीन से दूर हैं। लेकिन एक्ट्रेस के दो रेस्टोरेंट्स है। जिसमें से एक का नाम 1 BHK है और दूसरा होममेड कैफे है|

मंदिरा बेदी

एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटेटर मंदिरा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। मंदिरा बेदी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बिजनेसवुमन भी हैं। मंदिरा बेदी का साड़ियों का एक ब्रांड है।

संजीदा शेख

फेमस एक्ट्रेस संजीदा शेख भी बिजनेसवुमन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा शेख का एक ब्यूटी सैलून है। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे लेकर कभी कंफर्म नहीं किया है।

जेनिफर विंगेट

'दिल मिल गए' सीरियल से घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी साइड बिजनेस से खूब कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर विंगेट का एक स्किन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ब्रांड है।

रक्षंदा खान

 एक्टिंग के साथ रक्षंदा बिजनेस भी करती हैं। वह अपनी एक मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं, जिसके जरिए उनकी मोटी कमाई होती है।

Next: एक ही फिल्म में हीरो के साथ विलेन भी बने ये एक्टर्स

Find out More..