आ रहा है 'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड, गुड्डू पंडित ने मुन्ना भैया की वापसी को लेकर दी गजब की हिंट

आ रहा है 'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड, गुड्डू पंडित ने मुन्ना भैया की वापसी को लेकर दी गजब की हिंट

Date: Aug 06, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

'मिर्जापुर सीजन 3' का बोनस एपिसोड

अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' 5 जुलाई को रिलीज हुई जिसमें 10 एपिसोड थे, लेकिन ये सीजन फैंस को उतना इंप्रेस नहीं कर पाया जितना पहले के दो पार्ट ने किया। वहीं अब 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड को लेकर बड़ी एनाउंसमेंट हुई है। 

खत्म हुआ इंतजार

'मिर्जापुर सीजन 3' जहां खत्म हुआ था, लोगों को लगा कि अब आगे की कहानी के लिए चौथे सीजन का लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो के शेयर किए वीडियो में गुड्डू पंडित ने खुद इस बात की हिंट दी है कि 'मिर्जापुर सीजन 3' का बोनस एपिसोड आने वाला है।

मुन्ना भैया की वापसी !

इतना ही नहीं फैंस के लिए सरप्राइज ये भी है कि इस सीजन जिस एक कैरेक्टर को सबसे ज्यादा मिस किया गया वो भी इस बोनस एपिसोड में देखने को मिल सकता है।जी हां हम बात कर रहे है मुन्ना भैया की।

‘भौकाल मच जाएगा एकदम’

 वीडियो में गुड्डू पंडित कहते है- 'क्या घूर रहे हो बे, अभी अमेजन के ऑफिस से आ रहे हैं। मिर्जापुर सीजन 3 के डिलीटेड सीन निकलवाकर। अब इतना कैलोरी बर्न हुआ है हमारा प्रोटीन इंटेक तुम्हारे पिता जी पूरा करेंगे। पैनी नजर रखना, देखोगे तो भौकाल मच जाएगा एकदम'।

गुड्डू पंडित की हिंट

वीडियो में गुड्डू जिस जलवे की बात कर रहा है, मिर्जारपुर में तो वो जलवा मुन्ना भैया का ही था और उसे गुड्डू ने ही मारा था। साथ ही गुड्डू कह रहा है कि उसे प्रोटीन चाहिए, तो अगर आपको ध्यान हो तो पहले सीजन में उसके लिए कॉलेज कैंटीन में अंडे (प्रोटीन) का इंतजाम मुन्ना भैया ने ही करवाया था और इस वीडियो में गुड्डू अंडा खाते दिख रहे है।

बोनस एपिसोड से उम्मीदें

‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन साल 2018 में और साल 2020 में दूसरा सीजन आया था, लेकिन तीसरे सीजन के लिए ऑडियंस को चार साल का इंतजार करना पड़ा, लेकिन तीसरा सीजन वैसा भौकाल नहीं मचा पाया। अब ये बोनस एपिसोड दर्शकों के बीच क्या तबाही मचाता है, ये देखने वाली बात होगी।

Next: महिलाओं को क्यों होती है हैंगओवर की समस्या?

Find out More..