‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बदला गया दशकों पुराना नियम

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बदला गया दशकों पुराना नियम

Date: Jun 23, 2024

By: Harsh Mishra, Bharatraftar

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरूआत

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की शुरूआत हो चुकी. अब रात 9 बजे आप इसे जियो सिनेमा में देख सकते हैं. 

कंटेस्टेंट

इस बार बिग ओटीटी में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी मते कई लोग देखने को मिलेगे.

होस्ट

इस बार ओटीटी सीजन 3 को अनिल कपूर होस्ट कर रहे है.

बदला नियम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अबकी बार कुछ ऐसा होने जा रहे है. जो इसके पहले बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

घर में होगा फोन का यूज

बिग बॉस के घर में इस बार घर वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते है. बिग बॉस ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि इस बार घर में एक जनता रिप्रेंजेंटेटिव हिस्सा ले रहा है. 

जनता का एजेंट

इस रिप्रेंजेंटेटिव को जनता का एजेंट या घर का भेदी कहा जा रहा है. घर में वही           फोन का इस्तेमाल करेंगा

जनता का भेदी

जनता का भेदी कौन है. अभी बिग बॉस ने इसका खुलासा नहीं किया है. घर के बाहर क्या कुछ हो रहा है. इसकी जानकारी भेदी घर वालों को देगा.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..