शाहरुख खान के डेब्यू टीवी सीरियल फौजी का सीक्वल अनाउंस, जानिए SRK होंगे सीरियल का हिस्सा या नहीं?
Date: Oct 15, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने टीवी सीरियल 'फौजी' से टेलिविजन पर डेब्यू किया था। सीरीयल आज से 35 साल पहले टेलीकास्ट हुआ था।
इसलिए ही मेकर्स ने सीरियल के दूसरे सीजन 'फौजी 2' की अनाउंसमेंट आज 15 अक्टूबर ने दिन ही की है।
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने 'फौजी 2' के लिए नेशनल ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन से कोलेब किया है।
फौजी 2 में विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शाहरुख शो में होंगे या नहीं, ये बात अभी सामने नहीं आई है।
फौजी 2 से 12 एक्टर्स के डेब्यू करने की खबर है, इसमें आशिष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्रा सोनी, अमरदीप फोगाट, अयान मनचंदा, नील सतगुप्ता, सुवंश धार, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानषी और सुष्मिता भंडारी का नाम शामिल है।
'फौजी 2' में सोनू निगम अपनी शानदार आवाज देंगे। वहीं, श्रेयास पुराणिक का संगीत होगा और शरद केलकर का फिल्म में वॉयस ओवर होगा। 'फौजी 2' में निशांत चंद्रशेखर बतौर डायरेक्टर नजर आएंगे और ये शो दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा।
Next: कान का मैल निकालने के लिए इन घरेलू नुस्खों की ले सकते है मदद