Ganesh Chaturthi 2024: किसी ने ब्लू थीम बनाई, तो कोई ले आया ढ़ोल नगाड़े, देखिए कैसे सेलिब्रिटीज ने किया बप्पा का स्वागत

Ganesh Chaturthi 2024: किसी ने ब्लू थीम बनाई, तो कोई ले आया ढ़ोल नगाड़े, देखिए कैसे सेलिब्रिटीज ने किया बप्पा का स्वागत

Date: Sep 07, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हर साल बप्पा को घर लाते हैं। इस बार भी उन्होंने बप्पा का स्वागत किया।

श्रद्धा कपूर इस साल फुल देसी लुक में बप्पा को घर लेकर आईं, उन्होंने बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की।

सारा अली खान ने घर में गणेश जी की स्थापना की, इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अनन्या पांडे ने भी परिवार संग गणेश जी की तस्वीर को शेयर किया।

शादी के बाद पहली बार साथ गणेश चतुर्थी मना रहे कपल रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने बेहद प्यारी की तस्वीर फैंस के साथ साझा की।

सोनू सूद ने भी उमंग के साथ गणेशजी का स्वागत किया, उनके घऱ की गई सजावट ने सभी का ध्यान खींचा।

कार्तिक आर्यन सिद्धिविनायक में गणेशजी का दर्शन करते हुए स्पॉट हुए, इस दौरान उन्होंने नीले रंग का कुर्ता पहना था।

शिल्पा शेट्टी हर साल बड़ी ही धूमधाम से गणेशजी का स्वागत करती हैं, इस बार भी उसी उमंग से ढ़ोल नगाड़े बजाकर उन्होंने बप्पा का स्वागत किया।

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंड़े ने ब्लू थीम के साथ बप्पा का स्वागत किया।

Next: सेंधा नमक खाने के अचूक फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

Find out More..