Genelia D’Souza Birthday: 'बिगड़ैल मिजाज के होंगे रितेश', फिर 9 साल की डेटिंग के बाद शादी तक कैसे पहुंची बात ?

Genelia D’Souza Birthday: 'बिगड़ैल मिजाज के होंगे रितेश', फिर 9 साल की डेटिंग के बाद शादी तक कैसे पहुंची बात ?

Date: Aug 05, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

जेनेलिया डिसूजा

बॉलीवुड में क्यूटनेस और अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाने वाली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहीं है। एक्ट्रेस का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 5 अगस्त 1987 को हुआ था। चलिए आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते हैं उनकी और रितेश की लव स्टोरी।

नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर

एक्ट्रेस को खेलकूद का बहुत शौक था और वह नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। वह अपने स्कूली और कॉलेज जीवन के दौरान एक स्टेट लेवल एथलीट, स्प्रिंटर और नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर थीं।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को इंडस्ट्री के पावर कपल्स के तौर पर देखा जाता है। 9 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी।दोनों की शादी को 10 से अधिक का समय हो गया। दोनों के दो बेटे हैं।

लव स्टोरी की शुरूआत

जेनेलिया की पहली डेब्यू फिल्म ‘तुझे तेरी कसम’ है जो 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देखमुख ने भी डेब्यू किया था। फिल्म के दौरान रितेश, जेनेलिया को पसंद करने लगे थे | 

पहली मुलाकात

रितेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं टेस्ट शूट के लिए हैदराबाद गया था। मुझे कहा गया कि वो लड़की भी वहां होगी जिसके साथ तुम्हें काम करना है। जब एयरपोर्ट से बाहर आया तो जेनेलिया की मां से मुलाकात हुई। फिर नजर एक लंबी लड़की पर पड़ी जो कि दूसरी दिशा में देखकर मुझे इग्नोर कर रही थी' |

‘बिगड़ैल मिजाज के रितेश’

जेनेलिया ने कहा था, 'मुझे दो दिन पहले ही पता चला था कि रितेश मुख्यमंत्री के बेटे हैं तो मुझे लगा कि ये बिगड़ैल मिजाज के होंगे, जैसे नेताओं के बेटे अक्सर होते हैं, तो मैंने सोचा कि इससे पहले ये मुझे एटीट्यूड दिखाए क्यों ना मैं ही इसे एटीट्यूड दिखा दूं। लेकिन जब रितेश से बात की तो समझ गई कि ये अच्छे इंसान हैं'।

जेनेलिया को मिस करने लगे थे रितेश

रितेश बोले- 'जब हैदराबाद शेड्यूल खत्म हुआ तो मैं जेनेलिया को मिस करने लगा। जेनेलिया से प्यार का एहसास रातोंरात नहीं हुआ था। हम धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स समझने लगे। दिन, महीने और साल बीत गए और फिर हमने 2012 में शादी कर अपने रिश्ते को अंजाम तक पहुंचा दिया'।

मैरिज प्रपोजल

रितेश ने बताया कि जब वे और जेनेलिया 30 दिनों के बाद मिले, तो उन्होंने सभी 30 चिट्ठियों को एक्सचेंज करके पढ़ा| रितेश ने जेनेलिया को एक स्पीड बोट और फिर वे एक नांव पर ले गए, यहां उन्होंने पिज्जा और पटाखों के साथ जेनेलिया को शादी के लिए प्रपोज किया।

मराठी रीति-रिवाज से शादी

कपल उसी समय फिल्म के बाद ही, एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे| आखिरकार उन्होंने 3 फरवरी 2012 को एक-दूसरे के साथ मराठी रीत-रिवाज के अनुसार शादी कर ली ।

रितेश जेनेलिया की मस्ती

 सोशल मीडिया पर ये कपल एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती करते और फनी रील्स शेयर करते नजर आते है।

Next: एक बार देखेंगीं तो देखती ही रह जाएंगी, काफी ट्रेडिंग में है ये गोल्ड चेन की डिजाइंस

Find out More..