मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंधा के गॉर्जियस वेस्टर्न लुक
Date: Sep 25, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024
रिया सिंधा ने मिस यूनिवर्स 2024 का हाल ही में खिताब जीता है और अब वह ग्लोबल मिस यूनिवर्स 2024 प्रेजेंट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
रिया सिंधा
मिस यूनिवर्स 2024 का किताब जीतने के बाद रिया सिंह के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है, इस इवेंट में रिया के सर पर सजा ताज उर्वशी रौतेला ने उन्हें पहनाया था
वेस्टर्न लुक्स
आए दिन सोशल मीडिया पर रिया अपने वेस्टर्न लुक्स शेयर करती है जिन पर फैंस जमकर प्यार भी लूटाते हैं
बॉडीकॉन ड्रेस
रिया ने क्रीम कलर का बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल किया है, उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है, उन्होंने हाई हील्स और डायमंड स्टाइल नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया है
स्टाइलिश ड्रेस
ब्लैक कलर की ड्रेस में रिया बेहद कमाल की लग रही है, रिया की ये ड्रेस काफी यूनीक और स्टाइलिश लग रही है
प्रिंटेड ड्रेस
प्रिंटेड कॉर्ड सूट में रिया बेहद कमल की लग रही है, हाई हील्स के साथ रिया ने अपने शो के को स्टाइलिश टच दिया है
जंप सूट
लैवेंडर कलर के जंपसूट में रिया बेहद स्टाइलिश लग रही है, ब्रेडेड हेयरस्टाइल और बोल्ड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है
Next: ऑयली खाने से है परहेज, तो बिना ऑयल के इस तरह बनाएं करारी और क्रिस्पी पूड़ियां