कैसे शूट होते है इंटीमेट सीन्स, बेकाबू हुए ये एक्टर्स सीन कट होने के बाद भी करते रहे थे किस

कैसे शूट होते है इंटीमेट सीन्स, बेकाबू हुए ये एक्टर्स सीन कट होने के बाद भी करते रहे थे किस

Date: Sep 06, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

इंटीमेट सीन्स

जब तक फिल्मों में बोल्ड या इंटीमेट सीन्स नहीं होते हैं तो ऑडियन्स उन्हें देखना पसंद नहीं करती है। इन सीन्स को शूट करने में कई सावधानियों का ख्याल रखा जाता है, लेकिन कई बार ऐसे सीन्स शूट करते समय कलाकार अपना कंट्रोल खो बैठते है। आज ऐसे ही कुछ एक्टर्स की बात करते है।

रुसलान और चेतना

रुसलान मुमताज और चेतना पांडे की फिल्म ‘आई डोन्ट लव यू’ में बहुत सारे रोमांटिक सीन्स थे। रिपोर्ट्स की माने तो इंटीमेट सीन्स करते दौरान रुसलान अपना कंट्रोल खो बैठे थे और उन्होंने गलती से एक्ट्रेस की ड्रेस की जिप खोल दी थी।

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दयावान’ में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित रोमांस करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म में एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना अपना आपा खो बैठे थे| किसिंग सीन में विनोद खन्ना इतना खो गए कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट लिए थे, जिससे खून तक निकलने लगा था।

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ‘फ्लाइंग जट्ट’ में किसिंग सीन के दौरान टाइगर और जैकलीन इतना खो गए थे कि उन्हें कट भी सुनाई नहीं दिया था। दोनों लंबे समय तक किस करते रहे थे।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रामलीला में कई किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म के एक किसिंग सीन में दीपिका और रणवीर इतना खो गए थे कि किस करते चले गए थे। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कट बोलने के बाद भी ये कपल नहीं रुका था।

सिद्धार्थ और जैकलीन

सिद्धार्थ और जैकलीन के फिल्म ‘द जेंटलमैन’ में कई रोमांटिक सीन्स थे। इन सीन्स को करते हुए दोनों आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे। डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे थे।

विनोद खन्ना-डिंपल कपाड़िया

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया को फिल्म ‘प्रेम धर्म’ में एक बेहद ही बोल्ड किसिंग सीन देना था। ये दोनों ही एक-दूसरे में इतना खो गए कि डायरेक्टर के रोकने के बाद भी दोनों किस करते ही रहे।

इंटीमेट सीन्स शूट करना

इंटीमेट सीन्स को शूट करना ना डायरेक्टर और ना ही एक्टर्स के लिए आसान होता है| इन सीन्स के दौरान एक्टर्स अपने इमोशन्स पर कैसे कंट्रोल रखें इसके लिए एक वर्कशॉप की जाती है।

इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर

इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर इस तरह के सीन्स को डिजाइन करते हैं| वो एक्टर्स से बात करने के बाद इन सीन्स को इस तरह से डिजाइन करते हैं जिससे एक्टर्स को असहज महसूस ना हो| आज के समय में सारे इंटीमेट सीन्स कोॉर्डिनेटर की देखरेख में ही शूट होते हैं।

Next: इस चीज से चमक जाएंगी घर की कई चीजें, सिर्फ 1 रुपया होगा खर्च

Find out More..