नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस के क्लासिक घाघरा-चोली से लें इंस्पिरेशन

नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस के क्लासिक घाघरा-चोली से लें इंस्पिरेशन

Date: Oct 08, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

नवरात्रि

नवरात्रि के नौ दिनों को हर कोई अपनी अपनी तरह से सेलिब्रेट करता है कोई भजन कीर्तन करके सेलिब्रेट करता है तो कोई माता की 9 दिन उपासना करके तो कोई गरबा या डांडिया नाइट करके

घाघरा-चोली

नवरात्रि के दिनों में ज्यादातर महिलाएं घाघरा चोली पहनना पसंद करती है अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रही है तो इन घाघरा चोली लुक्स को जरूर ट्राय करें

कलरफुल

फेमस टीवी एक्ट्रेस हेली शाह कलरफुल घाघरा चोली पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है आप भी नवरात्रि में इस तरह के लहंगे ट्राय कर सकती हैं

ट्रेडिशनल

आजकल फ्लोरल घाघरा चोली काफी ट्रेडिंग में है, मुनमुन दत्ता ने बखूबी लहंगा स्टाइल किया है उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल टच दिया है

क्लासिक लुक

अगर आप भी नवरात्रि इवेंट्स में स्टाइलिश देखना चाहती है, तो माधुरी दीक्षित की तरह लहंगे को स्टाइल करें

मॉडर्न लुक

अगर आप भी अपनी ट्रेडिशनल घाघरा चोली को मॉडल लुक देना चाहती हैं तू करिश्मा तन्ना लुक को फॉलो करें

सुर्ख लाल

ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा कैरी किया है जिसमें वह लाल परी लग रही है ये लहंगा डांडिया नाइट्स और गरबा के लिए बेस्ट रहेगा

मिरर वर्क

आजकल मिरर वर्क वाला लहंगा काफी ट्रेडिंग में है डांडिया और गरबा नाइट के लिए करिश्मा का मिरर वर्क वाला लहंगा बेस्ट रहेगा

Next: स्किन के ग्लो से लेकर टैनिंग तक से छुटकारा दिलाने में मददगार है ग्लिसरीन

Find out More..