हरतालिका तीज पर एथनिक लुक्स के लिए बॉलीवुड हसीनाओं से लें इंस्पिरेशन

हरतालिका तीज पर एथनिक लुक्स के लिए बॉलीवुड हसीनाओं से लें इंस्पिरेशन

Date: Aug 29, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

हरतालिका तीज

हरतालिका तीज भगवान शंकर माता पार्वती को समर्पित है, इस साल 6 अगस्त को हड़ताल का तीज का व्रत रखा जाएगा, इस दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पूजा करती हैं.

लाल साड़ी

पूजा में लाल रंग का विशेष महत्व है, ऐसे में आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के रेड साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं.

बनारसी साड़ी

सोनाक्षी सिन्हा ने लाल रंग की बनारसी साड़ी वियर की है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है, तीज के दिन आप भी इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं.

रॉयल लुक

कियारा ने रेड मैरून में पिंक शेड वाली साड़ी वियर की है, उनका ये लुक काफी स्टाइलिश और सोबर लग रहा है.

एंब्रॉयडर्ड साड़ी

कटरीना ने फ्लोरल एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर में रेड साड़ी पहनी हुई है, लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है.

शिफॉन साड़ी

अदाओं की मलिका माधुरी ने गोल्डन एंब्रायडर्ड रेड शिफॉन साड़ी वियर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

हैवी साड़ी

दीपिका ने रेड कलर की हेवी एंब्रायडर्ड साड़ी वियर की है, तीज के खास मौके पर आप इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं.

बॉर्डर शिफॉन साड़ी

बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी में जान्हवी पर खूब जच रही है, उन्होंने साड़ी के साथ ग्रीन कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज पहना है, इस तरह का लुक तीज पर लें.

साटिन सिल्क साड़ी

श्रद्धा नेटडिजाइनर बॉर्डर वाली साटिन सिल्क साड़ी कैरी की हुई है, इस तरह की साड़ी वेट में भी हल्की रहती है और क्लासी लुक देती है.

बूटी बनारसी साड़ी

गोल्डन बूटी वाली बनारसी साड़ी में श्रद्धा कमाल की लग रही है, आप भी तीज पर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं.

Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत

Find out More..