काजोल का मॉडर्न सिल्क साड़ी लुक, फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट

काजोल का मॉडर्न सिल्क साड़ी लुक, फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट

Date: Sep 12, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

काजोल

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी फेमस है

ड्रेस सेंस

काजल हमेशा कुछ नया ट्रेडिंग आउटफिट वेयर करती है जो फैंस को काफी पसंद भी आता है खासतौर पर उनके साड़ी लुक बेहद कमल के होते हैं

साड़ी लवर

एक्ट्रेस को साड़ी पहनना बेहद पसंद है और उनके वार्डरोब में साड़ीयां भी बेहद कमल की है, एक बार फिर उनके साड़ी लुक ट्रेडिंग में है

सिल्क साड़ी

काजोल ने यूनिक कलर कांबिनेशन की सिल्क साड़ी वियर की है, उनका ये साड़ी लुक काफी रॉयल लुक दे रहा है

मॉडर्न टच

काजोल ने ट्रेडीशनल सिल्क साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है, उनका ये लुक काफी माडर्न टच दे रहा है

मिनिमल मेकअप

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सोबर ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है

ग्रेस एंड ग्लैमर

एक्ट्रेस कैसे कई और भी सारे लुक्स हैं, जिसमें ग्रेस और ग्लैमर का परफेक्ट कांबिनेशन देखने को मिलता है

रॉयल लुक

आइवरी और गोल्डन कलर की साड़ी काजल पर काफी जच रही है, उनका ये लुक काफी क्लास ही लग रहा है

स्टाइल डीवा

फेस्टिव सीजन या वेडिंग फंक्शंस के लिए काजल के सारे लुक्स को आप फ्री क्रिएट कर सकते हैं यह बेहद यूनिक और कमल के हैं

Next: इन 6 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है पनीर

Find out More..