दाउद इब्राहिम से तुलना पर क्या बोले लॉरेंस बिश्नोई के परिवार वाले!
Date: Oct 23, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
लॉरेंस बिश्नोई की तुलना इन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से होने लगी है।
ऐसा इसलिए क्योंकि वो हाई प्रोफाइल केस में शामिल है। लॉरेंस के पास करीब 700 शूटर्स की फौज है और उसका नेटवर्क अब विदेशों तक फैला है।
लेकिन जब लॉरेंस बिश्नोई से ABP न्यूज इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो डॉन बनना चाहता है, तो उसमें कहा कि वो जहां है ठीक है।
फिर जब लॉरेंस के परिवार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि दोनों का नाम जोड़ा जाना गलत है।
लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई से पूछा गया कि उनका परिवार इस बात पर गर्व करता है या शर्म आती है कि उनके भाई को दाउद इब्राहिम के लेवल का गैंगस्टर माना जा रहा है।
इस पर रमेश बिश्नोई ने कहा लॉरेंस बिश्नोई पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। लॉरेंस को फंसाने की कोशिश की जा रही है, वो देशभक्त परिवार का बच्चा है।हमें नहीं लगता कि लॉरेंस बिश्नोई इतना बड़ा गैंगस्टर है।
Next: Chhat Puja 2024: शुरु हुआ छठी मईया का महापर्व छठ, जानिए क्या है बरसों पुरानी नहाय खाय की परंपरा