रॉकस्टार
रॉकस्टार को रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। हालांकि, इस फिल्म का ऑफर भी पहले शाहिद कपूर को मिला था। दरअसल, इम्तियाज ने शाहिद को दो स्क्रिप्ट्स, जब वी मेट और रॉकस्टार के बीच किसी एक को चुनने का मौका दिया था। शाहिद ने जब वी मेट को सलेक्ट किया।