क्या है मल्टीपल मायलोमा कैंसर? कैंसर से ग्रसित लोकगायिका शारदा सिन्हा का हुआ निधन
Date: Nov 07, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
छठ गीत से हुई प्रसिद्ध
छठ गीतों से सुप्रसिद्ध शारदा सिन्हा बीते 6 सालों से मल्टीपल मियोमा कैंसर से ग्रसित थी और कल उन्होंने अंतिम सांसें ली
क्या है मल्टीपल मायलोमा कैंसर?
मल्टीपल मायलोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है, जिसमें असामान्य प्लाज्मा की कोशिकाएं बढ़ जाती है, खून, हड्डियों और अन्य अंगों को प्रभावित करती हैं
क्या है इसके लक्षण?
मल्टीपल मायलोमा कैंसर के ज्यादातर मरीज अक्सर कमर में दर्द, रीनल फेलियर या चेस्ट इंफेक्शन के साथ आते हैं
कैंसर मरीज
कैंसर मरीज की उम्र उसे कौन सा कैंसर है और मरीज का कौन सा स्टेज है इस आधार पर इसका आउटकम रहता है
मल्टीपल मायलोमा कैंसर मरीज की उम्र
मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित लगभग 85 फ़ीसदी मरीज 1 साल तक जीवित रहते हैं वही 55 फीसदी लोग 5 साल या उससे अधिक जीवित रहते हैं
डायग्नोसिस के बाद
30 फ़ीसदी मरीज ऐसे भी होते हैं जो जल्दी डायग्नोसिस और सही इलाज से 10 साल या उससे ज्यादा भी जी जाते हैं
Next: Chhath Puja 2024: छठ का दूसरा दिन आज, जानिए बंद कमरे में क्यों की जाती है खरना पूजा? इस दिन क्या खाने का विधान
Find out More..