नवरात्रि पर्व में सिंपल, सोबर लुक के लिए अनुष्का सेन के सूट लुक से ले इंस्पिरेशन

नवरात्रि पर्व में सिंपल, सोबर लुक के लिए अनुष्का सेन के सूट लुक से ले इंस्पिरेशन

Date: Sep 27, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

शरारा सूट

अनुष्का ने येलो कलर के अनारकली कुर्ती के साथ व्हाइट कलर का शरारा कैरी किया है जिसमें वो बहुत क्यूट लग है

अनारकली सूट

एक्ट्रेस ने प्रिंटेड अनारकली सूट वेयर किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने स्ट्रेट हेयर हैवी इयररिंग्स और फ्लैट सैंडल वियर किया है

प्लाजो सूट

एक्ट्रेस ने चिकन करी स्टाइल में ग्रीन कलर का सूट वेयर किया है आप इस तरह का सूट लुक नवरात्रि में ट्राय कर सकती है

प्लेन सूट

एक्ट्रेस ने येलो कलर के लूज सूट के साथ मल्टी कलर का दुपट्टा कैरी किया है जो उन पर खूब जच रहा है, सिंपल लुक के लिए आप ये लुक ट्राय कर सकती हैं

प्रिंटेड सूट

एक्ट्रेस ने सिंपल लुक के लिए फ्लोरल प्रिंटेड सूट कैरी किया है उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है, नवरात्रि पर्व में पहनना हो या ऑफिस जाना हो दोनों जगह के लिए ये सूट बेस्ट है

चिकनकारी शरारा सूट

चिकनकारी शरारा सूट आजकल काफी ट्रेडिंग में चल रहा है यंग गर्ल्स इसे काफी ज्यादा पसंद भी करती हैं, आप नवरात्रि पर इस तरह की सूट ट्राय कर सकते हैं

प्रिंटेड अनारकली सूट

अनुष्का ने प्रिंटेड अनारकली सूट वेयर किया है जिसमें वो बेहद कमल की लग रही है, यह सूट हर मौके के लिए परफेक्ट है

Next: अगर आप भी हैं टैटू बनवाने के शौकीन, तो जान लें साइड इफेक्ट्स

Find out More..