निमृत कौर का स्टाइलिश आउटफिट डिनर डेट के लिए परफेक्ट.
Date: Aug 05, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
निर्मित कौर अहलूवालिया
एक्ट्रेस निर्मित कौर अहलूवालिया अपने स्टाइलिश और मॉडर्न आउटफिट्स की वजह से हमेशा ट्रेडिंग में रहती है. फैंस भी इनके लुक को काफी पसंद करते हैं.
स्टाइलिश आउटफिट
डिनर डेट के लिए निर्मित कौर अहलूवालिया के इस ड्रेस से आइडिया ले सकते हैं. एक्ट्रेस का इस ड्रेस में बोल्ड और स्टाइलिश लग रही है.
बॉडीकॉन ड्रेस
निर्मित इस बॉडी कॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. ऐक्ट्रेस मिनिमल मेकअप, हूप ईयररिंग्स और हाई हील्स के साथ बेहद कमाल की लग रही है.
शिमरी ड्रेस
इस फोटो में एक्ट्रेस ने क्रीम कलर का शॉर्ट शिमरी आउटफिट वेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. आप इस लुक से भी डिनर पार्टी में जाने के लिए आईडिया ले सकती हैं.
सिंपल लुक
अगर आप सिंपल रहना पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. निर्मित ने ब्लू जींस के साथ ऑफ शोल्डर टॉप वियर किया है.
मैक्सी ड्रेस
निर्मित ने रेड कलर की मैक्सी ड्रेस वियर की है, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही है. लुक कंप्लीट करने के लिए हाई पोनीटेल, हिल्स और हैवी ईयररिंग्स वियर किया है.
ऑफ शोल्डर टॉप
एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट जींस के साथ ऑफ शोल्डर डेनिम टॉप वियर किया है. फ्रेंड्स के साथ डिनर पार्टी पर जाने के लिए ये लुक परफेक्ट रहेगा.
Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत