छठ पूजा में ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए नोरा फतेही की वार्डरोब से लें आईडिया
Date: Nov 06, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
हैवी बॉर्डर साड़ी
नोरा पेस्टल कलर की रेड बॉर्डर वाली हैवी जरी वर्क साड़ी मैं बेहद खूबसूरत लग रही है अगर आप भी पहली बार छठ पूजा कर रही है तो इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं
हरा रंग शुभ
पूजा पाठ के लिए हर रंग शुभ माना जाता है एक्ट्रेस की तरह छठ पूजा के लिए हैवी की बजाय आप बनारसी पैटर्न में लाइट फैब्रिक वाली साड़ी चुनें और कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ कैरी करें
फ्लोर लेंथ कुर्ती
छठ पूजा पर पारंपरिक आउटफिट के लिए आप फ्लोरल लेंथ कुर्ती भी वियर कर सकती हैं, कुर्ती के साथ हेवी दुपट्टा कैरी करें
फ्लॉवर प्रिंट साड़ी
एक्ट्रेस ने लाइट कलर की फ्लॉवर प्रिंट लेस की किनारी लगी साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है ऐसे खास मौके पर आप भी इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं
शिमरी साड़ियां
शिमरी साड़ियां आजकल काफी ट्रेडिंग में है ज्यादातर महिलाएं ऐसी साड़ी पहनना पसंद कर रही है, ये पहनने में तो हल्की होती हैं, लेकिन हैवी लुक देती हैं.
हैवी वर्क गाउन
छठ के लिए एक फ्यूजन लुक क्रिएट करें. फ्लोर लेंथ हैवी वर्क गाउन को आप ट्रेडिशनल स्टाइल में पहन सकती हैं, यह देखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगा।
Next: घर पर क्यों रखनी चाहिए कामधेनु गाय की मूर्ति?