Randeep Hooda Birthday: वाइफ से पहली मुलाकात में इस एक्टर का था हाथ, जानिए लव स्टोरी की खास बातें

Randeep Hooda Birthday: वाइफ से पहली मुलाकात में इस एक्टर का था हाथ, जानिए लव स्टोरी की खास बातें

Date: Aug 20, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर में से एक है। रणदीप हुड्डा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बार पत्नी लिन लैशराम के साथ उनका पहला जन्मदिन है। इस बीच कपल की लव स्टोरी को लेकर कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

रणदीप और लिन की लव स्टोरी

बता दें अपनी शादी से ठीक पहले, रणदीप ने लिन के साथ मोइरांग लमखाई और सेंड्रा टूरिस्ट रिज़ॉर्ट में राहत शिविर का दौरा किया था जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से अपनी लव स्टोरी को लेकर कई चीजों के बारे में बात की थी।

अच्छे दोस्त थे रणदीप और लिन

रणदीप ने कहा- ‘हम बहुत लंबे समय से दोस्त थे, जब से हम मिले, तब से हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी'| 

पहली मुलाकात

 लिन ने कहा था- ‘हम नसीरुद्दीन शाह के मोटली नामक थिएटर ग्रुप में मिले थे। वह वहां मेरे सीनियर थे’। इसका मतलब दोनों की पहली मुलाकात यही पर हुई थी|

मैतेई परंपराओं से शादी

रणदीप ने ये भी बताया था कि जब उन्हें बताया गया कि दूल्हे को मैतेई परंपराओं के अनुसार अधिक समय तक बैठना होगा, तो अभिनेता को यह काफी सम्मानजनक लगा।

‘मैं कोई गलती न करूं’

रणदीप ने कहा- ‘मुझे लगा कि दुल्हन की परंपराओं के अनुसार आना और शादी करना ही सम्मानजनक है। मैं समारोह और अपने साथी की संस्कृति का अनुभव करने के लिए उत्सुक था। मैं बस यही आशा कर रहा था मैं कोई गलती न करूं’।

फैमिली प्लानिंग पर रणदीप

रणदीप ने फैमिली प्लानिंग को लेकर कहा था कि वो ढेर सारे बच्चों और सुखद भविष्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। रणदीप बोले- ‘मुझे अच्छा लगता है कि हम अपनी दोस्ती को आगे बढ़ा रहे हैं और परिवार बन रहे हैं’।

शादी

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मणिपुर के इम्फाल में लिन लैशराम के साथ मैतेई परंपराओं के अनुसार शादी की थी।

Next: नथ की ये लेटेस्ट डिजाइंस जीत लेंगी दिल, हर महिला के फेस में लगेगी परफेक्ट

Find out More..