Rekha की अपनी अदाओं से जीत लिया सभी का दिल, पिंक लहंगे में 69 की एक्ट्रेस को देखकर फैंस बोले अप्सरा!

Rekha की अपनी अदाओं से जीत लिया सभी का दिल, पिंक लहंगे में 69 की एक्ट्रेस को देखकर फैंस बोले अप्सरा!

Date: Sep 29, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अबु धाबी में हुए आईफा में अपने डांस मूव्स और सादगी से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।

गुलाबी रंग के आउटफिट में 69 साल की रेखा ने आईफा अवॉर्ड की शाम को ही गुलाबी कर दिया। उन्हें देखकर सभी ने सिर्फ एक बात कही कि रेखा की खूबसूरती के आगे आज भी सब फेल हैं।

‘क्वीन ऑफ रोमांस’ रेखा ने ‘परदेसिया’ से ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ तक कई बेहतरीन गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी।

आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर रेखा की परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके डांस को सभी देखते रह गए।

एक्ट्रेस रेखा जिस तरह से सज-धजकर रहती हैं, चाहनेवालों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है।

एक बार फिर से रेखा की फिटनेस और डांस परफॉर्मेंस को देखकर उनकी खूबसूरती और फिटनेस के चर्चे होने लगे हैं।

आपको बता दें, रेखा बेहतरीन क्लासिक डांसर हैं। उनका आउटफिट देखकर भी समझ आ रहा है कि वो क्लासिक डांस कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हैवी जूलरी भी कैरी की है।

आईफा अवॉर्ड 2024 शुरू होने से कई दिन पहले ही रेखा की परफॉर्मेंस को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। जिसके बाद अब उनकी ये तस्वीरें देखकर सभी रेखा के मुरीद हो गए हैं।

Next: पोषक तत्वों से भरपूर अंजीर का सेवन ये लोग न करें, हो सकती है ये समस्या

Find out More..