अक्टूबर में रिलीज होगी कई ब्लॉकबस्टर मूवी, आज ही सेव कर ये डेट
Date: Sep 21, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
Ctrl
मशहूर डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बन रही फिल्म Ctrl जल्द ही रिलीज होने वाली है, ये फिल्म कंट्रोल एआई और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं
रिलीज डेट
इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अनन्या पांडे और विहान सामत होंगे, ये फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
शाहकोट
फिल्म शाहकोट एक पंजाबी कहानी पर बेस्ड है, जो विदेश जाता है और वहां जाकर पूरी तरह से बदल जाता है
कब होगी रिलीज
इस फिल्म में गुरु रंधावा ईशा तलवार, और राज बब्बर लीड रोल में दिखेंगे, ये फिल्म 4 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी
जिगरा
फिल्म जिगरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ये फिल्म भाई बहन पर बनी है, जिसमें बहन अपने भाई को बचाने के लिए रिस्क लेती है
कब होगी रिलीज
इस फिल्म में मुख्य किरदार आलिया भट्ट और वेदांग रैना है, जिगरा फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी
विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो
कॉमेडी सस्पेंस से भरपूर कपल फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी
क्या है कहानी
इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में है, इस फिल्म में शादीशुदा कपल की सुहागरात की रिकॉर्डेड सीडी चोरी हो जाती है और फिर क्या बवाल मच जाता है
रात जवान है
अक्टूबर में रिलीज हो रही है रात जवान वेब सीरीज, ये सीरीज सोनी लिव पर 11 अक्टूबर को रिलीज होगी
क्या है स्टोरी
यह तीन ऐसे कपल की स्टोरी है जो पैरंट्स बनने के बाद अपने पुराने दिनों को याद करते हैं, और फिर से एंजॉय करना चाहते हैं
Next: खासी ने रातों की नींद उड़ा दी हैं, तो इस घरेलू नुस्ख़े को अपनाएं, जल्द आराम मिलेगा