बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल का ये स्टाइल है बेहद खास, आप भी कीजिए ट्राई

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल का ये स्टाइल है बेहद खास, आप भी कीजिए ट्राई

Date: Aug 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सिंपल आउटफिट

कई बार होता है जब महिलाएं और लड़कियां बेहद सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं. मुझे सिंपल आउटफिट देखने में जितने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, उतने ही ज्यादा कंफर्टेबल भी लगते हैं.

अगर सिंपल लुक की है तलाश

अगर आप भी सिंपल लुक की तलाश में है तो आप बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल से लुक आइडिया ले सकती हैं. जो देखने में काफी सिंपल और कंफर्टेबल होंगे. 

सना मकबूल

डिंपल गर्ल सना मकबूल देखने में काफी सिंपल और खूबसूरत हैं. सना मकबूल ने बिग बॉस में जीत के ट्रॉफी अपने नाम की. बात उनके लुक की करें तो, वो काफी सिंपल और स्टाइलिश रहा है जिसे काफी गर्ल्स फॉलो करना चाहेंगी.

कैसे करें स्टाइल

भारत रफ्तार के जरिए चलिए जानते हैं, कि आप सना मकबूल सन जैसा सिंपल लुक कैसे ट्राई कर सकती हैं.

शॉर्ट कुर्ती और सलवार

सिंपल लुक के लिए आपको शॉर्ट कुर्ती के साथ सलवार को ट्राई कर सकती हैं. 

इस तरह करें पेयर

इस आउटपुट के साथ आप झुमके पेयर कर सकती हैं. साथ ही जूतियां इसके साथ सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी. ये आउटफिट आपको बाजार या ऑनलाइन 1000 से 2000 के बीच में मिल जाएगा.

मिरर वर्क सूट

पार्टी हो या त्योहार इस तरह के सुख को आप कहीं भी कभी भी वेयर कर सकती हैं. इसके साथ दुपट्टा आपको रॉयल लुक देगा. 

इस तरह करें पेयर

इस आउटफिट के साथ आप चोकर पहन सकती हैं. अगर आप कुंदन ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो, वो भी इसके साथ काफी अच्छी लगेगी. ये आउटफिट आपको  बाजार और ऑनलाइन में करीब ₹1500 तक में मिल जाएगा.

मिंट ग्रीन साड़ी

सिंपल लुक के लिए मिंट ग्रीन साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 

इस तरह करें पेयर

इस साड़ी के साथ आप स्लीवलेस या फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं. ज्वेलरी में इसके साथ चांद बालियां काफी जचेंगी.

Next: हेल्दी लाइफस्टाइल को बिगाड़ते हैं ये फूड आइटम्स

Find out More..