थिएटर्स में फिर दिखेगी इन फिल्मों की झलक, सस्ते में मिलेगा टिकट
Date: Aug 29, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
थिएटर्स में फिल्में
वैसे तो हर फ्राइडे थिएटर में नई मूवी आती रहती है. लेकिन इन दिनों कुछ पुरानी फिल्मों का दोबारा रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो गया है.
कौन सी मूवीस हो रही री-रिलीज
थिएटर्स में इन दिनों कौन सी मूवी कब रिलीज होगी साथी कितने में उनकी टिकट मिलेगी. यह सारी जानकारी आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं.
लैला मजनू
इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म 'लैला मजनू' फिर से रिलीज हो गई है, यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, आप आसानी से इस फिल्म की टिकट को बुक कर सकते हैं.
मैंने प्यार किया
1998 में रिलीज हुई सलमान खान की हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' सिनेमा घरों में दोबारा से लग गई है, आप टिकट बुक कर फिल्म देख सकते हैं.
रहना है तेरे दिल में
आर माधवन और दिया मिर्जा की रोमांटिक फिल्म. जिसने लोगों को अपना दीवाना कर दिया था, 'रहना है तेरे दिल में' 30 अगस्त को फिर से रिलीज हो रही है.
तुम्बाड
सोहम शाह की हॉरर फिल्म तुम्बाड फिर से सिनेमाघर में लगाने वाली हैं, 30 अगस्त को यह थिएटर्स में लगेगी.
फिर से देखे
अगर आपने पहले कभी फिल्म तुम्बाड नहीं देखी है. तो इस बार थिएटर में जाकर जरूर देखें, यह सिनेमेटोग्राफी बेस्ड फिल्म है, ये फिल्म अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी है.
गैंग्स ऑफ वॉसेपुर
अनुराग कश्यप की हिट फिल्म गैंग्स ऑफ़ वॉसेपुर 30 अगस्त को थिएटर में फिर से लगने जा रही है, ये फिल्म 5 सितंबर तक थिएटर में लगी रहेगी.
कहां देखें ये फिल्म
इन फिल्मों को आप पीवीआर थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं. ये फिल्में कुछ ही दिनों के लिए रिलीज होगी.
कितना है टिकट
इन फिल्मों का टिकट एक व्यक्ति का 139 रुपए है, अपने दोस्तों पार्टनर या फैमिली के साथ इन फिल्मों का आनंद ले सकते हैं.
Next: पितृपक्ष में पूर्वजों को सपने में दिखना, क्या देता है संकेत