ये हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप विलेन, जिनके दम पर सीरियल्स में आ गई जान

ये हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के टॉप विलेन, जिनके दम पर सीरियल्स में आ गई जान

Date: Aug 02, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पॉपुलर विलेन

सोचिए अगर सीरियल में विलेन होते ही नहीं, तो शायद सीरियस कभी हिट नहीं होते. ये विलेंस ही तो हैं, जो सीरियस में जान डाल देते हैं. आज हम आपको उन टॉप विलेंस के बारे में बताएंगे जिनके लिए आज भी दर्शक मजे से तालियां बजाते हैं. 

सुधा चंद्रन

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन टीवी सीरियल 'कहीं किसी रोज' में रमोला सिकंदर की भूमिका में नजर आई थीं. जिन्हें आज भी लोग रमोला के नाम से जानते हैं.

सुरेख सीकरी

टीवी में मशहूर सीरियल बालिका वधू में नजर आने वाली दादी सा का किरदार सुरेख सीकरी ने निभाया था. जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. 

अनुपम श्याम

टीवी में आने वाला सीरियल प्रतिज्ञा जिसमें एक्टर अनुपम श्याम ने ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया था. उनकी मूंछों का ताव और उनका दमदार किरदार आज भी दर्शक खूब याद करते हैं.

रूपल पटेल

बड़ी बिंदी, गहने और बनारसी साड़ी के लुक में नजर आने वाली एक्ट्रेस रूपल पटेल साथ निभाना साथिया की कोकिला मोदी के नाम से काफी ज्यादा फेमस हैं. सोशल मीडिया में इनके मीम्स भी काफी ट्रेडिंग रहते हैं.

उर्वशी ढोलकिया

मशहूर टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी की में कोमोलिका के किरदार में नजर आने वाली उर्वशी ढोलकिया आज भी कोमोलिका के नाम से जानी जाती हैं.

Next: Diwali 2024: इस दिवाली पितृदोष से मिलेगी मुक्ति, बस करने होंगे ये उपाय, पितरों का बरसेगा आशीर्वाद

Find out More..